महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से 5 मौतें, राज्य में कुल 66 केस मिले

डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं. वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं. बाकी मामले अन्य स्थानों के हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र में धीरे-धीरे पैर पसार रहा डेल्टा प्लस वैरिएंट (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) चिंता का सबब बनता जा रहा है. राज्य में डेल्टा प्लस  वैरिएंट के मामले और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के शिकार लोगों में से अब तक 5 की मौत हो चुकी है. राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक कुल 66 केस मिले हैं. इसमें से कुछ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं. डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों में सात मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में ये मामले आए. मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है.

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं. बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है. 

डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं. वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं. बाकी मामले अन्य स्थानों के हैं. 

वीडियो : मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article