महाराष्ट्र: ठाणे में COVID-19 के 327 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. जिले में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,822 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.
मुंबई:

देश में कोरोना की तीसरी लहर अब कुछ कमजोर पड़ती नजर आ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,753 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. जिले में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,822 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,843 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,386 है.

भारत में एक माह बाद एक लाख से कम हुए नए COVID-19 केस, संक्रमण दर भी 7.25 फीसदी हुई

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के दैनिक मामलों में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 83,876 नए मामले सामने आए. पिछले दिन की ​तुलना में मामलें में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 895 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,02,874 पहुंच गया.

केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का सोमवार से ऑफिस जाना अनिवार्य, जारी हुए निर्देश

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हुए हैं. फिलहाल कुल 11,08,938 मामले सक्रिय हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.19 फीसदी हो गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसद है.

Video : दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, स्वीमिंग पूल और योगा सेंटर खुले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Hadi के भाई का Yunus को अल्टीमेटम! | Top News | Hindu | PM Modi
Topics mentioned in this article