"साथियों ने थूका, बर्बरता से पीटा" : मदरसे के छात्र को 100 रुपये की घड़ी चुराने पर दी ऐसी सजा

ये परेशान करने वाली घटना तब सामने आई जब किशोर ने कथित तौर पर पास की दुकान से एक घड़ी चुरा ली और चोरी की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घड़ी चुराने पर छात्र को दी गई ऐसी बर्बर सजा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक मदरसे में 16 साल के छात्र को न केवल टीचर ने बल्कि उसके साथियों ने भी बर्बरता से पीटा. अपराध ये था कि उसने 100 रुपये की घड़ी चोरी की थी. सूरत के इस छात्र का दाखिला औरंगाबाद (जिसे हाल ही में छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है) के जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में हुआ था. ये परेशान करने वाली घटना तब सामने आई जब किशोर ने कथित तौर पर पास की दुकान से एक घड़ी चुरा ली और चोरी की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई, जिससे चोरी हुआ सामान बरामद हो गया हालांकि स्थिति ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब मदरसे के मौलवी, जिनकी पहचान मौलाना सैयद उमर अली के रूप में की गई है ने छात्र को "क्रूर सज़ा" देने का फैसला किया. किशोर को अर्धनग्न कर उसके साथी छात्रों द्वारा उस पर थूका गया और बुरी तरह से पिटाई की गई, यह सब कथित तौर पर मौलवी के आदेश के तहत किया गया था.

छात्र के साथ बर्बरता का ये वीडियो कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज अंतत: पीड़ित परिवार तक पहुंच गई है, जिन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. मौलवी के खिलाफ माइनर स्टूडेंट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला
Topics mentioned in this article