Advertisement

Maharajpur Election Results 2023: जानें, महाराजपुर (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

महाराजपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 212776 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 52461 ने कांग्रेस उम्मीदवार नीरज विनोद दीक्षित को वोट देकर जिताया था, जबकि 38456 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह 14005 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में मौजूद है छतरपुर जिला, जहां बसा है महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 212776 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नीरज विनोद दीक्षित को 52461 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को 38456 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 14005 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 45816 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार राकेश पाठक को 30095 वोट मिल पाए थे, और वह 15721 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भंवर राजा मानवेंद्र सिंह को कुल 19413 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गुड्डन पाठक (पुष्पेंद्र नाथ) दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 18022 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1391 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
NDTV Election Carnival : Gurugram में Rao Inderjit Singh को टक्कर दे पाएंगे Raj Babbar?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: