महाकुंभ भगदड़ में 30 से ज्यादा मौतें: हादसे का सबसे दर्दनाक पल... घायल परिजन को सांसें देती रही महिला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रयागराज महाकुंभ (Maha kumbh 2025) में बुधवार तड़के मौनी अमवस्या के स्नान से पहले भगदड़ की दर्दनाक घटना में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई. इस हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम भरे गले से इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस हादसे के दौरान की कुछ दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में एक महिला अपने परिजन की जान बचाने के लिए मुंह से उसे सांस देती नजर आई.  

इस वीडियो में महिला परिजन की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वीडियो बेहद दर्दनाक है.  आसपास समान बिखरे हुए हैं. पानी बोतल पड़ी हुई है और जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है. 

मुख्यमंत्री योगी की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. सीएम योगी ने लिखा- मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पीएम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उनसे प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

कोई अफवाह पर ध्यान न दें
प्रशासन श्रद्धालुओं के साथ पूरी तत्परता से सहयोग कर रहे हैं. कोई अफवाह पर ध्यान न दें. लोग सहयोग करें.  जहां हैं, वही स्नान करके निकल जाएं. सारे घाट गंगा जी के ही घाट हैं. अगर आप कोई अफवाह फैलाते हैं तो उससे बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए और जहां है वहीं पर स्नान किया जाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

महाकुंभ भगदड़ अपडेट: प्रयागराज में हालात सामान्य, पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन

Featured Video Of The Day
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
Topics mentioned in this article