प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ से 30 की मौत, 60 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार की आधी रात मची भगदड़ में 30 लोगों की जान जा चुकी है. कुल 90 लोग घायल हुए थे. 60 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 25 लोगों की पहचान की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रयागराज:

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में बुधवार तड़के मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 लोग घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ट्वीट कर और फिर दिल्ली की चुनावी रैली में महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

इसके साथ ही सीएम योगी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

भगदड़ जैसी स्थिति क्यों बनी?

  • पुण्य स्नान के लिए भीड़ लगातार संगम नोज की तरफ बढ़ती गई.
  • त्रिवेणी पर ही पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची.
  •  इस बीच नागा साधुओं के भी वहां अमृत स्नान के लिए आने की  खबर आई.
  • इससे संगम पर दबाव और बढ़ गया और अफरातफरी मचने लगी.
  • इसी दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए और यह हादसा हुआ.
  • अमृत स्नान के लिए चले संतों को तुरंत अनुरोध कर लौटाया गया.

मेला प्रशासन ने भगदड़ के करीब 17 घंटे बाद बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मृतकों और घायलों का आंकड़ा जारी किया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार की आधी रात मची भगदड़ में 30 लोगों की जान जा चुकी है. कुल 90 लोग घायल हुए थे. 60 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 25 लोगों की पहचान की गई है.

प्रयागराज में हालात सामान्य
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं. पीएम मोदी खुद कुंभ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं. महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी भी सीएम योगी से चार बार बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि अभी हालात नियंत्रण में हैं. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना हुई है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है. श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं.

Advertisement

घटना पर सीएम योगी ने क्या कहा?

  • प्रयागराज में अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं.
  • श्रद्धालुओं के संगम नोज की तरफ बढ़ने से दवाब बढ़ा.
  • बैरिकेड्स तोड़ने से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. 
  • सीएम ने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज में संगम की तरफ जाने से बचें. 
  • श्रद्धालु जिस घाट पर हैं वहीं पर स्नान करें. 
  • अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.
  • प्रयागराज में आज आठ से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. धनखड़ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स' पर लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं. मैं हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.'

Advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने क्या कहा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे... जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं... यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए... "

Advertisement

प्रयागराज आने वाले 8 एंट्री पॉइंट बंद
प्रयागराज में बुधवार को 9 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे. श्रद्धालुओं का संगम तट पर आना लगातार जारी है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला प्रशासन ने प्रयागराज आने वाले 8 एंट्री पॉइंट को बंद कर दिया है:-

Advertisement
  • भदोही- वाराणसी बॉर्डर पर 20 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है.
  • चित्रकूट बॉर्डर पर भी जाम है.
  • कौशांबी बॉर्डर पर 50 हजार से ज्यादा गाड़ियों को रोका गया है. यहां 5 घंटे से जाम लगा हुआ है.
  • फतेहपुर-कानपुर बॉर्डर पर भी जाम देखा जा रहा है.य
  • प्रतापगढ़ बॉर्डर पर 40 हजार वाहनों को रोका गया.
  • जौनपुर बॉर्डर पर प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोका गया है.
  • मिजापुर बॉर्डर पर भी लंबा जाम लगा है.
  • रीवा बॉर्डर पर भी गाड़ियों को रोका गया है.

ये भी पढ़ें-:

महाकुंभ: बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Conflict | Indian Army | Operation Sindoor | Jyoti Malhotra | Top News
Topics mentioned in this article