महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के तार छत्तीसगढ़ से दुबई तक, यह हैं पर्दे के पीछे छुपे चेहरे

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप स्कैम के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अब तक ईडी की पहुंच से बाहर

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने बड़ी मात्रा में धनराशि जब्त की है.
मुंबई:

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev online betting app) मामले में अभी तक सिर्फ दोनों प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के नाम सामने आए थे, लेकिन परदे के पीछे इस काले कारोबार के सूत्रधार और भी हैं. इनमें दुबई और भारत में रहकर महादेव ऐप का नेटवर्क चलाने से लेकर हवाला कारोबार से जुड़े लोग और सरकारी सुरक्षा के नाम पर घूसखोरी करने वाले पुलिस कर्मी भी हैं. एनडीटीवी को इस खास पड़ताल में इन सबके रोल और ठिकानों की जानकारी मिली है.

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने एक बार फिर करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. हालांकि 6000 करोड़ से भी ज्यादा के महादेव ऑनलाइन बेटिंग स्कैम के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अब तक ईडी की पहुंच से बाहर हैं.

भिलाई में जूस की दुकान चलाने वाला बन गया सट्टा किंग

वैसे सट्टा किंग बनने से पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस की दुकान चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उसके पार्टनर रवि उप्पल का यह खेल अकेले आगे नहीं बढ़ा, कई और लोग हैं, जिन्होंने उन्हें परदे के पीछे से मदद दी. इनमें सबसे बड़ा नाम है विकास छापरिया का.

कोलकाता का छोटा शेयर ब्रोकर अब वानुआतु द्वीप का नागरिक

विकास छापरिया कभी कोलकाता का एक छोटा शेयर ब्रोकर था. लेकिन अब वह दक्षिण प्रशांत महासागर के वानुआतु द्वीप समूह नाम के देश की नागरिकता ले चुका है. पता चला है कि विकास सौरभ और उप्पल की काली कमाई को शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का काम करता है. साथ ही UAE में सौरभ चंद्राकर की आलीशान वेडिंग पार्टी के लिए हवाला के जरिए कैश भुगतान की जिम्मेदारी भी उसी की थी. ईडी ने हाल ही में विकास की 236 करोड़ की शेयर होल्डिंग फ्रीज की है.

पुलिस और सरकार से सुरक्षा दिलाने का जिम्मा निभा रहा था एएसआई

ईडी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण वर्मा पर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप को पुलिस और सरकार से सुरक्षा दिलाने की जिम्मेदारी थी. एएसआई वर्मा पुलिस, सरकारी अधिकारियों और सौरभ चंद्राकर के बीच अहम कड़ी था. वर्मा पर संम्बंधित अफसरों और नेताओं तक रिश्वत पहुंचाने का भी जिम्मा था. ईडी का दावा है कि एएसआई वर्मा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का करीबी है.

हवाला कारोबारी दो सगे भाई गिरफ्तार

इस मामले से जुड़े छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी अनिल दमानी और सुनील दमानी सगे भाई हैं और दोनों हवाला कारोबारी हैं. यह महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से की गई काली कमाई को दुबई से भारत में हवाला चैनल के जरिए रूट करने का काम करते हैं. दोनों को ईडी पीएमएलए के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

रायपुर में रहने वाले सतीश चंद्राकर पर ऐप का डेली ऑपरेशन देखने का जिम्मा था. सतीश ने अपने खुद के पांच पैनल भी ले रखे थे. इसके साथ ही उसके पास छत्तीसगढ़ के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के निर्देश पर सरकारी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों तक घूस की रकम पहुंचाने की जिम्मेदारी थी.

भोपाल के विशाल और धीरज आहूजा करते थे ट्रैवल अरेंजमेंट

मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले दो भाईयों विशाल और धीरज आहूजा का प्रमुख काम महादेव ऐप के प्रमोटरों के परिवार और कारोबार से जुड़े लोगों के ट्रेवलिंग टिकट ऑपरेशन देखना था. सौरभ चंद्राकर के फेयर प्ले और रेड्डी अन्ना जैसी बेटिंग वेबसाइट को प्रमोट करने वाले सेलिब्रिटीज, यूएई में आयोजित पार्टी में शामिल होने वालों का ट्रैवल अरेंजमेंट करना भी उनके जिम्मे था. दोनों फेयरप्ले और रेड्डी अन्ना के 9 पैनल भी चलाते हैं इसके लिए जरूरी कई फर्जी बैंक अकाउंट खोल रखे हैं. इन दोनों के दुबई में छिपे होने का शक है.

Advertisement

मध्यप्रदेश में भोपाल का ही रहने वाला पवन नाथानी आहूजा भाईयों का खास एसोसिएट है और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के लिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाने का काम करता था.

दुबई में भिलाई के लड़के कर रहे ऐप का संचालन

ईडी के मुताबिक महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के साथ ही दोनों मुख्य आरोपी बेटिंग के 60 के करीब ऐप लॉन्च कर चुके हैं. उनका पूरा कारोबार दुबई से संचालित होता है. दुबई में बड़ी संख्या में भिलाई के लड़कों को ले जाकर उन्हें ऐप संचालन का जिम्मा दिया गया है. 

Advertisement
400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति और नकदी बरामद

ईडी अब तक मुंबई, कोलकाता और भोपाल में करीब 78 जगहों पर छापे मारकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ी 400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति और नकदी बरामद कर चुकी है. एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और हवाला ऑपरेटर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बावजूद महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप का काला कारोबार अब भी धड़ल्ले से चल रहा है.

हैरानी इस बात की भी है कि महादेव ऑनलाइन ऐप को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड सितारों और सेलिब्रिटीज को नोटिस देकर उन्हें बयान देने के लिए बुलाया गया था लेकिन उसके आगे क्या हुआ इस पर ईडी ने चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले ED ने जब्त किए 4.92 करोड़ रुपये, महादेव ऐप के प्रमोटर ने किए थे कूरियर

महादेव बेंटिंग ऐप के जरिए भारत में कैसे चल रहा था अरबों का काला कारोबार? जानें, क्यों जांच के दायरे में हैं सेलेब्स

Mahadev Betting App: रणबीर और श्रद्धा कपूर भी ED के रडार पर, आज पूछताछ के लिए बुलाया

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article