शिवालयों में प्रतिदिन शिवलिंग का श्रृंगार एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, जो भगवान शिव के प्रति भक्ति और समर्पण का प्रतीक है. सावन के महीने में, विशेषकर प्रत्येक सोमवार को, शिवलिंग की पूजा और सजावट का विशेष महत्व है. शिवलिंग को चंदन, भस्म, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल और शमी पत्रों से सजाया जाता है. यह श्रृंगार भगवान शिव की महिमा और शक्ति का प्रतीक है. श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से इस पूजा-अर्चना में भाग लेते हैं और भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते हैं.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के श्री पद्मेश्वरन मंदिर में शिवभक्तों ने अपनी अनूठी भक्ति से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. यहां के भक्तों ने शिवलिंग को ऐसे अनोखे अंदाज में सजाया है कि देखने वालों की नजरें ठहर सी जाती हैं. इस मंदिर में की गई शिवलिंग की सजावट इतनी मनमोहक है कि पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है.
श्री पद्मेश्वरन मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग को नोटों से सजाया है. इस अनूठी सजावट के लिए 5 लाख 51 हजार रुपये के नोटों का उपयोग किया गया. 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के साथ-साथ कुछ सिक्कों से शिवलिंग को भव्य रूप दिया गया. यह सजावट न केवल भक्ति का एक अनूठा प्रदर्शन है, बल्कि यह मंदिर की प्रसिद्धि को और भी बढ़ा रही है.