मुंबई के लिए MVA में बंटवारा, कांग्रेस को 6 में से मिली 2 सीटें, संजय निरुपम वाली सीट उद्धव को दी : सूत्र

कांग्रेस मुंबई की कुल 6 लोकसभा सीटों में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समझौते के मुताबिक संजय निरुपम वाली सीट उद्धव ठाकरे गुट को दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर महाराष्ट्र की सीटों को लेकर कांग्रेस (Congress), शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे की पार्टी के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. मुंबई की 6 सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला भी सामने आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस मुंबई की कुल 6 लोकसभा सीटों में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समझौते के मुताबिक संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) वाली सीट उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को दी गई है.

मुंबई में 6 लोकसभा सीटें हैं- मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण. इनमें से कांग्रेस मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई मध्य पूर्व से अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि, शिवसेना (UBT) मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम से कैंडिडेट खड़े करेगी.

मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट वीआईपी सीट मानी जाती है. 2019 के लोकसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने ये सीट जीती थी. तब कांग्रेस के संजय निरुपम को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से बॉलीवुड के वेटरन एक्टर सुनीत दत्त और उनकी बेटी प्रिया दत्त भी चुनाव लड़ चुके हैं. जाने-माने सीनियर वकील रामजेठमलानी भी इस सीट से प्रतिनिधितत्व कर चुके हैं. संजय निरुपम अभी तक मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से दो बार सांसद रहे हैं. एक बार राज्यसभा के सदस्य और एक बार लोकसभा के सदस्य के तौर पर वो संसद पहुंचे. उन्होंने 2009 के चुनावों में मुंबई की मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी.


 

48 सीटों में से 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महाराष्ट्र के कुल 48 सीटों में से 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में बाकी 29 सीटें शिवसेना (UBT)और एनसीपी (SP) के बीच बंटेगी. ऐसे में शिवसेना को 21 से 22 सीटें तक मिल सकती हैं. अंतिम वक्त पर सीटों की संख्या सीटों की संख्या 23 भी हो सकती है. शरद पवार की पार्टी के 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी (MVA) का सीट-शेयरिंग फॉर्मूला और इसके उम्मीदवारों की लिस्ट एक-दो दिन में घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने 12 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. उन्होंने कहा, 'हम अपने सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं और एक-दो दिन में सूची घोषित करेंगे.'

Advertisement
एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड भी पवार के आवास पर बैठक में शामिल हुए. वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने उनकी पार्टी को पर्याप्त तवज्जो नहीं दिये जाने को लेकर मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) के प्रति नाखुशी जताई, और महाराष्ट्र में सात लोकसभा सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने की पेशकश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वीबीए का प्रस्ताव न केवल सद्भावना को दर्शाता है, बल्कि भविष्य के लिए संभावित गठजोड़ के वास्ते मित्रता का हाथ बढ़ाना भी है.

डॉ. भीम राव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने वीबीए उम्मीदवार के रूप में अकोला सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. वीबीए ने लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए के तीन घटक दलों के साथ गठजोड़ की कोशिश की है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कब-कब पड़ेंगे वोट?
बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में क्रमश: 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

Advertisement

महाराष्ट्र में कई नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी कमजोर होती दिख रही है. हाल के दिनों में कई नेता पार्टी का हाथ छोड़ चुके हैं. राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 'न्याय यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम मिलिंद देवड़ा का रहा. इसके बाद बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हाण ने झटके दिए. अब संजय निरुपम भी अपनी सीट खोने के बाद खासे नाराज बताए जा रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें:-

'INDIA' के लिए AAP ने बड़ी 'कुर्बानी' देकर कांग्रेस को दे डाली चुनौती

बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर क्यों फंसा पेंच? यहां जानिए

'...यूं ही कोई बेवफा नहीं होता' : कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली, मिल सकता है अमरोहा सीट से टिकट

Featured Video Of The Day
UP News: Darul Uloom Deoband का नया फरमान,Ban की महिला और बच्चों की एंट्री, समझें पूरा मामला