महाकाल की महाआरती, बाबा विश्वनाथ का आज अद्भुत रूप... महा-शिवरात्रि पर भोले के सारे रूप देखें

सोमनाथ, केदारनाथ, ओंकारेश्वर जैसे 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का दौर जारी है. हजारों की संख्या में भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की महाआरती का भव्य आयोजन हो रहा है, जहां बाबा महाकाल को दूल्हे के रूप में सजाया गया है. मंदिर 44 घंटे तक खुला रहेगा, और भक्तों की भीड़ अलौकिक दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. दूसरी ओर, काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का मनमोहक श्रृंगार भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. यहाँ मंदिर 69 घंटे तक खुला रहेगा, और महाकुंभ स्नान के बाद अखाड़ों के संत भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 

सोमनाथ, केदारनाथ, ओंकारेश्वर जैसे 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का दौर जारी है. मंदिरों को फूलों, झालरों और दीयों से सजाया गया है, जो इस पर्व की भव्यता को दोगुना कर रहा है. भक्त दिनभर व्रत रखकर रात में जागरण और भजन-कीर्तन में डूबे हैं. मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था, जिसे भक्त उत्साह और श्रद्धा से मना रहे हैं। देशभर में भोलेनाथ के ये विविध रूप भक्ति और आस्था की अनुपम मिसाल पेश कर रहे हैं. 

उज्जैनः महाकालेश्वर मंदिर 

Advertisement

वाराणसीः काशी विश्वनाथ मंदिर  

Advertisement

हरिद्वारः गंगा आरती 

Advertisement

दिल्ली गौरी शंकर मंदिर 

Advertisement

दिल्ली चांदनी चौक 

मुंबई बाबुलनाथ मंदिर 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Hazaribagh Clash: झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प | Breaking News
Topics mentioned in this article