महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज है और कुल 13 अखाड़े अमृत स्नान का हिस्सा बनाएंगे. सुबह 5:15 से अमृत स्नान शुरू हो गया है जो कि शाम 5:20 बजे तक चलने वाला है. संगम पर 13 अखाड़े दिए गए समय के अनुसार अमृत स्नान करेंगे. कुछ अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है. जबकि कुछ अखाड़े अभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अमृत स्नान के दौरान संगम घाट पर आम श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है. आम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए प्रशासन ने अलग से इंतजाम किए हैं. आम लोगों के लिए संगम घाट से थोड़ी दूर पर ही अमृत स्नान करने की व्यवस्था की गई है. नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आम श्रद्धालुओं के लिए युमना के तरफ अमृत स्नान की व्यवस्था की गई है. जबकि संगम पर केवल अखाड़े के साधुओं को अमृत स्नान करने की अनुमति है.
घाटों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
पहले अमृत स्नान पर भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए घाटों पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया, जबकि पांटून ब्रिज पर भी एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स का डेप्लॉयमेंट की दई है. गंगा के दोनों तरफ सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस सहायता बूथों की स्थापना की गई थी, जहां पर पुलिस कर्मी चौकन्ने और मुस्तैद नजर आए. चौराहों पर वॉच टावर पर भी पुलिस बल सक्रिय रहे और उन्होंने हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी.
एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है. एक दिन पहले से ही सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. घाटों पर भी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.
सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा ने किया अमृत स्नान
आज सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अमृत स्नान किया है. इस अखाड़े ने सुबह 5:15 बजे शिविर से प्रस्थान किया और 6:15 बजे घाट पहुंचा. स्नान का समय 40 मिनट होगा. इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा ने अमृत स्नान किया. ये अखाड़े सुबह 6:05 बजे शिविर से निकला और 7:05 बजे घाट पर पहुंचाकर स्नान किया. तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करने वाले हैं. इनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं.
तीनों बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9:40 बजे शिविर से चलकर 10:40 बजे घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान करने के बाद 11:10 बजे घाट से निकलकर 12:10 बजे शिविर में पहुंचेगा. अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10:20 बजे शिविर से चलकर 11:20 बजे घाट पर पहुंचेगा और 50 मिनट स्नान करने के बाद दोपहर 12:10 बजे घाट से निकलकर 1:10 बजे शिविर में वापस आएगा. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11:20 बजे शिविर से चलकर 12:20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यह अखाड़ा करीब 30 मिनट स्नान करेगा और इसके बाद दोपहर 12:50 बजे वहां से वापस लौटकर 1:50 बजे शिविर में पहुंचेगा.
बाकी तीन अखाड़े उदासीन संप्रदाय से जुड़े हैं. इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा अपने शिविर से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगा और 1:15 बजे घाट पर पहुंचेगा. यह अखाड़ा 55 मिनट स्नान करने के बाद दोपहर 2:10 बजे घाट से निकलकर 3:10 बजे शिविर में पहुंचेगा. श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण दोपहर 1:20 बजे शिविर से निकलकर 2:20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यहां एक घंटे स्नान करने के बाद 3:20 बजे घाट से निकलेगा और शाम 4:20 बजे शिविर में पहुंचेगा.
सबसे आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा 2:40 बजे शिविर से निकलेगा और 3:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. करीब 40 मिनट स्नान करने के बाद अखाड़ा 4:20 बजे घाट से निकलेगा और शाम 5:20 बजे शिविर में वापस लौटेगा.