Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण स्कूलों की छुट्टी को फिर से बढ़ा दिया गया है. अब प्रयागराज में 8वीं तक कक्षाएं 26 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी. गुरुवार को इसका आदेश प्रयागराज के डीएम ने जारी किया. जारी आदेश में बताया गया कि कक्षा 1 से 8 तक समस्त विद्यालयों में दिनांक 21 से 26 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा. समस्त अध्यापकगण विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य सम्पन्न करेंगे.
मालूम हो कि प्रयागराज महाकुंभ मेला समाप्त होने में अब मात्र 6 दिन का समय बाकी है. आम तौर पर हर बार कुंभ में माघ पूर्णिमा के बाद भीड़ कम होने लगती थी, क्योंकि माघ पूर्णिमा के बाद देश-विदेश से आए साधू-संत कुंभ क्षेत्र से लौटने लगते थे. लेकिन इस बार साधू-संतों के जाने के बाद भी श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का तांता जारी है.
गुरुवार दोपहर 2 बजे तक प्रयागराज संगम क्षेत्र में 85 लाख 73 हजार श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. 13 जनवरी से अब तक यहां 56.75 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. रविवार को छुट्टी के दिन संगम क्षेत्र में भारी भीड़ जुट रही है. पिछले सप्ताह में शनिवार, रविवार, सोमवार को प्रयागराज में श्रद्धालुओं के जनसैलाब से पूरा शहर भीषण जाम में फंस गया था.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO मामले पर पुलिस सख्त; प्रयागराज में दर्ज हुई FIR