ताजमहल को टक्‍कर दे रही आगरा में सफेद मार्बल की यह शानदार इमारत, 104 साल में हुई तैयार

ताजमहल 17वीं शताब्दी में मध्ययुगीन शासन के तहत हजारों कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के श्रम से 22 सालों की अवधि में पूरा हुआ था, वहीं स्‍वामी बाग समाधि का निर्माण एक शताब्दी से अधिक समय तक चला. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

आगरा (Agra) का नाम आता है तो जेहन में सबसे पहले ताजमहल (Taj Mahal) उभरता है. देश-दुनिया में ताजमहल का कोई सानी नहीं है. हालांकि ताजमहल को आगरा में ही सफेद संगमरमर की एक इमारत से टक्‍कर मिल रही है. इस इमारत को बनने में करीब 104 साल का वक्‍त लगा और यह अब रोजाना आध्यात्मिक रूप से इच्छुक पर्यटकों की भीड़ को आकर्षित कर रही है. पर्यटक अक्सर प्रतिष्ठित ताजमहल और इससे करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित स्वामी बाग में राधास्वामी संप्रदाय (Radhasoami sect) के संस्थापक की नवनिर्मित समाधि की तुलना करते हैं. आगरा की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए बेदाग सफेद संगमरमर की यह संरचना अब एक लोकप्रिय आकर्षण बन चुकी है. कई लोग इस संरचना की भव्‍यता से आश्‍चर्यचकित हैं और मानते हैं कि यह ताजमहल के लिए योग्‍य प्रतिद्वंद्वी है. 

ताजमहल 17वीं शताब्दी में मध्ययुगीन शासन के तहत हजारों कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के श्रम से 22 सालों की अवधि में पूरा हुआ था, वहीं स्‍वामी बाग समाधि का निर्माण एक शताब्दी से अधिक समय तक चला. 

संप्रदाय के एक अनुयायी प्रमोद कुमार ने उल्लेख किया कि इसका निर्माण रचनाकारों के अटूट विश्वास, उत्साह और समर्पण का प्रमाण था और जो उनकी धार्मिक मान्यताओं से प्रेरित था. 

यह इमारत 193 फुट ऊंची है और राजस्‍थान के मकराना के व्‍हाइट मार्बल से बनी है. निसंदेह यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. 

Advertisement

राधास्वामी संप्रदाय के संस्थापक को समर्पित है यह इमारत 

यह समाधि राधास्वामी संप्रदाय के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी स्वामीजी महाराज को समर्पित है और आगरा के दयालबाग क्षेत्र में स्थित स्वामी बाग कॉलोनी में है. यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और इसके शिल्‍प कौशल की प्रशंसा करते हैं. यहां पर प्रवेश निःशुल्क है, जबकि फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है. 

फिलहाल कुछ छोटी-मोटी चीजें जोड़ी जाना अभी बाकी हैं. कार्यशाला में अत्याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल वाली विशाल मशीनों और कारीगरों को देखा जा सकता है. परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "निश्चित रूप से हमारे पास विशाल ग्राइंडर, कटर, फिनिशर, लॉरी, लिफ्टर और सभी तरह की मशीनें और कंप्यूटर तकनीक हैं. 

Advertisement

लोग ताजमहल से कर रहे हैं इसकी तुलना 

यहां आने वाले लोगों ने पहले से ही स्वामी बाग में स्थित समाधि की तुलना विश्व धरोहर स्मारक ताजमहल से करना शुरू कर दिया है, जो रोजाना दुनिया भर के हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है. ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल का मकबरा है. 

Advertisement

निर्माण की निगरानी करने वाले अधिकारियों ने कहा, "यह एक प्रकार की पूजा है जो चलती रही है और निरंतर चलती रहेगी."

Advertisement

स्वामी बाग की यह समाधि राधास्वामी मत के अनुयायियों की एक कॉलोनी के बीच स्थित है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों के साथ विदेशों में भी इस मत के लाखों अनुयायी हैं. 

1922 से आज तक चल रहा है निर्माण कार्य 

मूल समाध साधारण सफेद बलुआ पत्थर की संरचना थी. 1904 में इलाहाबाद के एक वास्तुकार द्वारा एक नए डिजाइन पर काम शुरू हुआ. कुछ सालों तक काम रुका रहा, लेकिन 1922 से आज तक लोग इस विशाल और शानदार निर्माण कार्य में ज्यादातर हाथ से ही मेहनत कर रहे हैं. 

कारीगर अपनी पूरी निष्‍ठा से कार्य कर रहे हैं. कुछ बुजुर्गों ने अपना पूरा जीवन इस स्थान पर बिताया है, जैसा उनके पहले उनके पिता और दादा ने किया था और जैसा उनके बेटे और पोते अब कर रहे हैं. हालांकि अब कारीगरों के पास मदद के लिए कुछ मशीनें हैं, लेकिन उनका काम हमेशा की तरह ही कठिन मेहनत वाला है. 

इस इमारत का वास्तुशिल्प डिजाइन किसी विशेष शैली, आधुनिक या पारंपरिक, के अनुरूप नहीं है. इसमें विभिन्न शैलियों को सामंजस्यपूर्ण ढंग से मिश्रित करने का प्रयास किया गया है. 

31.4 फुट का सोने से मढ़ा शिखर ताज महल से भी ऊंचा है और इसे विशेष रूप से दिल्ली से बुलाई गई क्रेन द्वारा लगाया गया था. इसमें सालों लग थे क्‍योंकि वांछित आकार के संगमरमर के पत्थर नहीं मिल सके थे. समाधि के लिए अधिकांश संगमरमर राजस्थान के मकराना और जोधपुर की खदानों से आया है. विभिन्न प्रकार का मोजेक पत्थर पाकिस्तान के नौशेरा का है. 

निर्माण प्रक्रिया को करना पड़ा था कई समस्‍याओं का सामना 

निर्माण प्रक्रिया में कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा, जिनमें सही गुणवत्ता का संगमरमर प्राप्त करने में कठिनाइयां भी शामिल रहीं. माउंट आबू और उदयपुर क्षेत्रों में खदानें पट्टे पर ली गई थीं. वहीं मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य बार-बार प्रभावित हुआ, क्योंकि बड़ी संख्या में कुशल राजमिस्त्री खाड़ी देशों में चले गए. 

परियोजना के प्रवर्तक इसकी तुलना किसी अन्य इमारत से करना गलत मानते हैं, लेकिन जो लोग समाधि का दौरा करते हैं, वे इस बारे में जरूर सोचते हैं कि क्या आगरा में क्‍या ताजमहल का कोई प्रतिद्वंद्वी है. 

ये भी पढ़ें :

* ताजमहल में रील बनाने से मना करने पर लड़की ने CISF जवान को दिया धक्का, मांगी माफी
* इस बार ताज महोत्सव की क्या है थीम और क्यों मनाया जाता है यह फेस्टिवल, जानिए सबकुछ यहां
* Taj Mahal : शाहजहां के उर्स के खिलाफ याचिका दायर, कोर्ट ने जारी की सुनवाई की तारीख

Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता
Topics mentioned in this article