राज्य सरकार के खजाने में जाएगी माफिया अतीक अहमद की बेनामी प्रोपर्टी

जमीन का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक अतीक ने गौसपुर कटहुला में राजगीर हुबलाल के नाम से इस जमीन को खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो)

प्रयागराज हमले में मारे गए माफिया अतीक अहमद की बेनामी प्रोपर्टी सरकारी खजाने में जाएगी और इसके लिए प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी कवायद तेज कर दी है. करीब साढे़ 12 करोड़ रुपये की बेनामी प्रोपर्टी अब राज्य सरकार के पास चली जाएगी. 

ऐसे में जमीन का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक अतीक ने गौसपुर कटहुला में राजगीर हुबलाल के नाम से इस जमीन को खरीदा था. इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया है. 

पिछले कुछ सालों में माफिया अतीक और उसके गुर्गों, करीबियों की करोड़ों रुपये की नामी, बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है. अपराध से अर्जित इन संपत्तियों को जब्त करने के बाद पुलिस कमिश्नर और दूसरी कोर्ट में संबंधित व्यक्ति को अपना-अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Amit Shah ने सदन में Vande Mataram के मुद्दे पर Congress को घेरा | Parliament Winter Session