मध्य प्रदेश में मदरसे पर राजनीति, सीएम मोहन यादव ने बंद करने के दिए संकेत

सीएम ने कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता का स्वाद चखा. खाना खाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में मदरसों को बंद करने के संकेत दिये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छिंदवाड़ा,:

मध्य प्रदेश में मदरसे बंद हो सकते हैं. इस बात के संकेत प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए हैं. सीएम मोहन यादव शुक्रवार को अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार करने सुरलाखापा गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के एक आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया.

सीएम ने कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता का स्वाद चखा. खाना खाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में मदरसों को बंद करने के संकेत दिये.

दरअसल, विधानसभा में विपक्ष इन दिनों इस बात को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है कि सरकार मदरसों को बंद करने की तैयारी कर रही है. विपक्ष के इसी हंगामे पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो सीएम मोहन यादव ने कहा कि धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए.

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों मदरसों को लेकर गरमाई हुई है. सरकार का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से चल रहे मदरसों में बच्चों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है. इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां भी होती हैंं, जो देश और समाज के लिए घातक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article