मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासी बेल्ट से शर्मसार कर देने वाली एक घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सरेआम महिला को उसके परिजनों ने पेड़ पर बांध कर लाठियों से पीटा. तीन महीने पहले शादी करने वाली लड़की से ससुराल छोड़कर घर आने जाने को लेकर परिजन नाराज थे. इस वीडियो को हमलावरों द्वारा एक सेल फोन पर रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "रोना बंद करो. क्या तुम अब कभी वापस आओगी?" इसके बाद फिर एक अन्य पुरुष महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई देता है. वह तब तक नहीं रुकता जब तक उसकी लाठी टूट नहीं जाती है.
इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में पुरुषों को महिला को पेड़ से बांधते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं महिला की दुर्दशा पर हंसते हुए दिखाई भी दे रहे हैं. वीडियो में छोटी लड़की के आसपास कई लोगों को देखा जा सकता है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आता है.
भोपाल गैस कांड : विधवाओं को 18 माह से नहीं मिली पेंशन, दर-दर गुहार लगा रही बूढ़ी महिलाएं
आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लड़की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 400 किलोमीटर दूर अलीराजपुर जिले में अपने मामा के घर आई थी, जहां से 28 जून को उसे घसीटा गया और प्रताड़ित किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उस लड़की को ढूंढ कर उसकी रिपोर्ट पर उसके पिता केलसिंग और चचेरे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला अलीराजपुर जिले के बोरी थाने के फुट तालाब का मामला है.