(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मऊगंज:
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को एक छात्र की मौत का झूठा हवाला देकर छुट्टी लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी हीरालाल पटेल जिले के चिगरिका टोला में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है.
अधिकारियों के अनुसार पटेल ने 27 नवंबर को छुट्टी ली और उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज किया कि स्कूल के कक्षा तीन के छात्र की मौत हो गई है और वह अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब छात्र के पिता को शिक्षक के नोट के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की क्योंकि उनका बेटा जीवित और स्वस्थ है.
मऊगंज के जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पटेल को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार














