पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई
भोपाल:
मध्य प्रदेश के विदिशा शहर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. अज्ञात शख्स ने सिर पर गोली मारकर रंजीत सोनी की हत्या कर दी. रंजीत मुखजी नगर के निवासी थे और ठेकेदार, आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में काम करते है. घटना सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई.वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सिविल लाइन पुलिस डीएसपी समीर यादव और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आरटीआई कार्यकर्ता होने के चलते हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी भाषा विवाद पर क्या बोले Ram Kadam? | Language Controversy | NDTV India