मध्‍य प्रदेश : ट्रक से लुटेरों ने 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूटे, 24 घंटे में बरामद

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि गौरझामर में पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात लुटेरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर महाराजपुर गांव के पास एक ट्रक को हाईजैक कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बदमाशों ने कम से कम 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूट लिए थे. (प्रतीकात्‍मक)
सागर (मध्य प्रदेश):

हरियाणा जा रहे एक कंटेनर ट्रक से चार अज्ञात बदमाशों ने कम से कम 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूट लिए, हालांकि पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उन्हें बरामद कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने सागर जिले से हुई इस लूट का माल 24 घंटे के भीतर घटनास्थल से करीब 400 किलोमीटर दूर इंदौर के पास एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए.

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि गौरझामर में पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात लुटेरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर महाराजपुर गांव के पास एक ट्रक को हाईजैक कर लिया.

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल हैंडसेट से भरा यह ट्रक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से होते हुए गुरुग्राम की ओर जा रहा था.''

नायक ने बताया कि लुटेरों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया और अपराध करने के बाद उसे नरसिंहपुर में छोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि लुटेरे चोरी किए गए मोबाइल फोन दूसरे ट्रक में भर कर वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार शाम इंदौर जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र में उन्हें पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे वहां से भागने में कामयाब रहे.

नायक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने में चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* MP : अस्पतालों की जांच के नाम पर 'खिलवाड़', समझें - कैसे आम आदमी की जान जोखिम में डाल रहा विभाग
* 'साहब' की सहूलियत के लिए करोड़ों खर्च कर रही MP सरकार, समझें- कैसे जनता की गाढ़ी कमाई हो रही बर्बाद
* मध्य प्रदेश में वनकर्मी क्यों सरकार के पास जमा करा रहे हैं अपने हथियार?

ट्रेड आरक्षक जनता के नहीं साहब के सेवक, घरों का काम करने पर मजबूर हजारों सिपाही

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy: 'America के Colorado के बाद सबसे अच्छा है Rajgir' - Harendra Singh
Topics mentioned in this article