मध्य प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 12762 नए मामले, 95 लोगों की हुई मौत

मध्‍य प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 1789 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1811, ग्वालियर में 920 एवं जबलपुर में 741 नये मामले आये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्‍य प्रदेश में गुरुवार को कोराना के सबसे ज्‍यादा केस भोपाल शहर में आए
भोपाल:

मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12762 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गयी. मध्‍य प्रदेश  में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 95 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 5,519 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

Covaxin की कीमतों में कटौती, राज्यों को अब 600 की जगह 400 रुपये प्रति डोज में मिलेगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1789 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1811, ग्वालियर में 920 एवं जबलपुर में 741 नये मामले आये.अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,50,927 संक्रमितों में से अब तक 4,53,331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 92,077 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 13363 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

एम्‍बुलेंस नहीं मिली तो पति ने ठेले पर ऑक्‍सीजन सिलेंडर लगा बीमार बीवी को पहुंचाया अस्‍पताल..VIDEO

देश में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3.8 लाख नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,83,76,524 हो गई है जबकि 2,04,832 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने दी 'सजा'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी