प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के दर्द को बखूबी समझा है और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) है. ये योजना गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिल रहा है. लाभार्थी दलित विधवा महिला विशनी बाई ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहले वह लकड़ी से चूल्हा जलाकर खाना बनाती थीं, लेकिन अब मुफ्त गैस कनेक्शन से उनका जीवन आसान हो गया है.
गरीब महिलाओं को मिल रहा उज्ज्वला योजना का लाभ
मध्य प्रदेश में नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब वर्ग की महिलाओं को मिला है. निशुल्क गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं. गरीब महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रही हैं.
डीकेन नगर की रहने वाली दलित विधवा महिला विशनी बाई ने आईएएनएस को बताया कि पहले हमें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था. पहले लकड़ियां लेने जाते थे, फिर चूल्हा जलाकर खाना बनाते थे. धुएं से आंखें जलने लगती थीं. हमने बहुत दुख झेले हैं, खासकर बारिश के दिनों में लकड़ियां मिलना भी मुश्किल हो जाता था.
"मैं आराम से खाना बनाती हूं"
उन्होंने आगे कहा कि लकड़ियां गीली होने से चूल्हा ठीक से नहीं जल पाता था, जिससे खाना बनाने में बहुत समय लग जाता था और मेरे तीनों छोटे बच्चे भूख से रोने लगते थे. पैसे वाले लोग तो पहले ही गैस कनेक्शन ले चुके थे, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे, तो मैं कनेक्शन कहां से लेती. फिर पीएम मोदी ने मुझे मुफ्त गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर दिया. अब मैं गैस पर आराम से खाना बनाती हूं और मेरे बच्चे और मैं खुशी से खाना खाते हैं. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं और उन्हें धन्यवाद देती हूं.