मध्य प्रदेश : खंडवा में रकीब कुरैशी के घर NIA की टीम ने दी दबिश, जानें पूरा मामला

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब कुरैशी को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे. उसके आइएसआइएस(ISIS) से संबंध की आशंका भी जताई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एनआईए ने खंडवा के मोघट थाना क्षत्रे में कार्यवाही की
नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश के खंडवा में रकीब कुरैशी(Rakeeb Qureshi) के घर मंगलवार को कोलकाता एनआईए (NIA) की टीम ने दबिश दी. रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की गई. एनआईए के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, कोलकाता एनआईए के दो अधिकारी सुबह करीब दस बजे कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे. परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई. पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घर रखा था. इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी. उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है. इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की. करीब दो घंटे तक कमरे को छाना.

कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. बता दें कि इससे पूर्व जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे. उसके आइएसआइएस(ISIS) से संबंध की आशंका भी जताई गई थी. पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था. उसके पास मिले सामान में यह बात भी सामने आई थी कि वो किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहे थे. इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है.

इस मामले पर खंडवा एसपी सतेंद्र शुक्ल ने बताया कि एनआईए की एक टीम कोलकाता से आई है, उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा था. दरअसल, जनवरी में एक गिरफ़्तारी हुई थी. उसी से जुड़े एक सर्च ऑपरेशन के लिए टीम यहां आई है. यह कार्यवाही NIA की ही है. हमसे उन्होंने केवल लोकल सपोर्ट मांगा था. खंडवा एसपी ने कहा की ज्यादा जानकारी के लिए में अधिकृत नहीं हूं. एनआईए ने खंडवा के मोघट थाना क्षत्रे में कार्यवाही की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar में कोई धमाका नहीं - भारतीय सेना
Topics mentioned in this article