इंदौर : किचन में खाना बना रही थी महिला, तेंदुए ने घर में घुसकर मचाया कोहराम, VIDEO देख सिहर जाएंगे

घायल खेमराज ने बताया कि हम चार लोग घर पर थे, भगवान ने बचा लिया, नहीं तो तेंदुआ मेरी पत्नी, मुझे और बच्चों को खा जाता. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंदौर: घर में घुसा तेंदुआ

इंदौर (Indore) में एक तेंदुआ (Leopard ) घर में घुस गया और एक ही परिवार के चार लोगों सहित कुल पांच लोगों को घायल कर दिया. 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. दरअसल, तेंदुए ने तेजाजी इलाके के एक फार्म हाउस और गेहूं के खेत से निकलते हुए लिंबोदी क्षेत्र चार लोगों को घायल कर दिया, जिसमें नन्ही बच्ची सहित एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. महिला किचन में खाना बना रही थी और पति नहा रहे थे कि अचानक तेंदुआ घर में पीछे के रास्ते से घुसा. महिला घबराकर भागी तो तेंदुए ने पीछे से वार किया और दांतों से घायल कर दिया. जब पति ने आवाज सुनी तो वह बाथरूम से बाहर निकला और तेंदुए को भगाया. उस समय उनके दो छोटे बच्चे भी घर में मौजूद थे.

महाराष्ट्र : आदमखोर तेंदुए के खूनी खेल से 4 जिलों में दहशत, दिया गया जान से मारने का आदेश

घायल खेमराज ने बताया कि हम चार लोग घर पर थे, भगवान ने बचा लिया, नहीं तो तेंदुआ मेरी पत्नी, मुझे और बच्चों को खा जाता. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने पहुंची.

Advertisement
Advertisement

दिनभर की मशक्कत के बाद भी वह हाथ नहीं आया. रात में पिंजरे भी लगए गए थे. जाल बिछाने के बाद वह तेंदुआ हाथ आया. इसके बाद तेंदुआ एक रिहायशी इलाके की निर्माणाधीन इमारत में जाकर छिप गया. वन विभाग के कर्मी उसे बेहोश करने का प्रयास कर रहे थे. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश करके पिंजरे में ले जाया गया. तेंदुए के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि पहले तेंदुआ तेजाजी इलाके स्थित फार्म हाउस में घुस गया था. इसके बाद रिहायशी इलाके लिंबोदी में पहुंच गया. पकड़े जाने से पहले तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारी सहित कुल पांच लोगों को घायल कर चुका है. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Shut Down: देशभर में फिटजी के कई सेंटर्स बंद होने से परेशानी में लाखों छात्र?
Topics mentioned in this article