मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर

खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि ये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा हुआ है. जलती मशाल से तेल गिरने से आग बुरी तरह फैल गई. आग लगने से 50 लोग झुलस गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर है. 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के दौरान हादसा हुआ. खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात मशाल जुलूस के दौरान ये हादसा हुआ. मशाल में तेल गिरने से आग बुरी तरह फैली, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए. वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं. इस घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.

ऐसे भभकी थी आग

खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि ये एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. कार्यक्रम घंटाघर पर जब समाप्त हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकतर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं. 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद  घर भेज दिया गया है.

बता दें कि आज खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच द्वारा मशाल मार्च निकाला गया था.  इस आयोजन के मंचीय कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा से विधायक टी राजा और भाजपा की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं.

Featured Video Of The Day
सिर्फ 1 फीट जमीन के लिए मां-बाप-भाई-बहन सब बन गए अपने ही खून के प्यासे! | Banda | UP News
Topics mentioned in this article