मध्यप्रदेश : कमलनाथ का फोन हैक, पार्टी के चार सदस्यों से मांगे दस-दस लाख रुपए, दो आरोपी पकड़े गए

प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा, जिन्होंने कथित तौर पर फोन किया था और फिर वे मालवीय नगर इलाके में पैसे लेने आए थे. प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के रहने वाले दोनों जालसाजों को पुलिस को सौंप दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भोपाल:

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल फोन दो जालसाजों ने हैक कर पार्टी के चार नेताओं से 10-10 लाख रुपये मांगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा, जिन्होंने कथित तौर पर फोन किया था और फिर वे मालवीय नगर इलाके में पैसे लेने आए थे. प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के रहने वाले दोनों जालसाजों को पुलिस को सौंप दिया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया कि युवकों ने नाथ का फोन हैक किया और पार्टी विधायक सतीश सिकरवार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस की इंदौर शहर इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल से 10-10 लाख रुपये मांगे. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी तब सामने आई जब गोयल ने कुछ पदाधिकारियों के साथ कॉल के विवरण की जांच की और पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी सदस्यों से पैसे नहीं मांगे.

इसके बाद गोयल ने जालसाजों को फंसाने का फैसला किया और रुपये लेने के लिए युवकों को अपने कार्यालय पर बुलाया.\ उन्होंने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोयल के कार्यालय में पैसे लेने आए 25 और 28 वर्षीय दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी. इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में भाड़ी हंगामा, कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्‍थगित | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article