मध्यप्रदेश : संकट में कमलनाथ सरकार, स्पीकर के पास है कुछ वक्त; लेकिन बीजेपी बेफिक्र

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नियमों के अनुसार त्यागपत्र पर निर्णय करने के लिए स्पीकर के पास सात दिनों का समय

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सत्रह मार्च तक स्पीकर को इस्तीफों पर निर्णय लेना होगा
सोलह मार्च को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा
स्पीकर के निर्णय लेते ही बीजेपी अगला कदम उठाएगी
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर संकट के बादल गहरे घने हो चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है और उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Government) का पतन तय हो चुका है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नियमों के अनुसार त्यागपत्र पर निर्णय करने के लिए स्पीकर के पास सात दिनों का समय होता है. यानी सत्रह मार्च तक स्पीकर को इन इस्तीफों पर निर्णय करना है. राज्यपाल भी इसी के बाद दखल दे सकते हैं. इसके बाद ही बीजेपी अगला कदम उठाएगी.

सूत्रों के मुताबिक सोलह मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन की सामान्य कार्यवाही होगी. यानी राज्यपाल का अभिभाषण होगा. अगर इससे पहले स्पीकर इस्तीफों पर निर्णय करते हैं तो बीजेपी अगला कदम उठाएगी. यह मामला कोर्ट में भी जा सकता है.

कांग्रेस के बागी विधायक भोपाल आकर स्पीकर से मिल सकते हैं. वे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर जानकारी दे सकते हैं. कुछ बागी विधायकों की नाराजगी की बात भी सामने आई है. बागी विधायकों की संख्या और बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. बीजेपी को उम्मीद कि मामला चाहे लंबा खिंचे लेकिन आख़िर में फैसला उसी के पक्ष में जाएगा.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी जिंदगी की दो तारीखों का जिक्र करते हुए भावुक हो उठे

Advertisement

मध्यप्रदेश के कांग्रेस के युवा और प्रभावी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को आखिरकार कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़ दिया और बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. मध्यप्रदेश में करीब एक सप्ताह से उथल-पुथल जारी थी. इसके बाद सिंधिया ने राजनीतिक भूचाल लाने वाला फैसला ले लिया.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का BJP में स्वागत, बोले- 'स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'

Advertisement

49 साल के ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 18 साल से कांग्रेस में थे. वे लंबे समय से कांग्रेस में नाराज चल रहे थे. अटकले हैं कि बीजेपी सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने के साथ-साथ केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद भी दे सकती है. राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर ही इस सियासी घटनाक्रम को देखा जा रहा है. मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

MP Govt Crisis: दिग्विजय सिंह बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऑफर किया गया था डिप्टी CM का पद, लेकिन...

गौरतलब है कि सिंधिया के खेमे के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे कमलनाथ सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है और उनके विधायकों को कैद कर लिया गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस का 'इमोशनल' ट्वीट, लिखा- 'घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा...'

VIDEO : कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजा गया

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article