कोरोना महामारी के दौर में जबलपुर में रेलवे पुलिस का लापरवाह और अमानवीय चेहरा सामने आया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर तो हर स्तर के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जबलपुर में रेलवे पुलिस खुलेआम कोरोना पॉजिटिव आरोपी को हथकड़ी पहनाकर सड़क पर घुमाते हुए जेल तक ले जा रही है.
एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जीआरपी का एक प्रधान आरक्षक बकायदा पीपीई किट पहनकर दो आरोपियों को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए दिख रहा है. दोनों आरोपियों में एक कोरोना पॉजिटिव है तो दूसरा स्वस्थ है.
दोनों आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत में पेश करने के बाद अदालती आदेश पर दोनों आरोपियों का कोविड टेस्ट कराया गया, जिनमें से एक आरोपी पॉजिटिव निकला. लेकिन हद दर्जे की लापरवाही करते हुए पुलिस आरोपियों के लिए वाहन की व्यवस्था करने के बजाय उन्हें हथकड़ी लगाकर खुलेआम सड़क पर घुमाते हुए जेल ले गई.
हवाला दिया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी खराब होने के चलते दोनों आरोपियों को पैदल ले जाया गया है. कोरोना पॉजिटिव आरोपी को दूसरे स्वस्थ आरोपी के साथ हथकड़ी लगाकर पैदल ले जाते हुए जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए और हर किसी ने पुलिस के इस कदम पर सवाल खड़े कर दिए.
सरकारी अस्पताल में माली ले रहा है कोविड-19 सैंपल, सवाल पूछे जाने पर अधिकारी बोले- क्या कर सकते हैं?
कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है, बावजूद इसके जबलपुर के रेल पुलिस की यह लापरवाही समझ से परे है. कोरोना संक्रमित आरोपी को दूसरे स्वस्थ आरोपी के साथ पैदल घुमाने का यह वीडियो जबलपुर में जमकर वायरल हो रहा है जिससे पुलिस महकमे से लेकर प्रशासन और रेल पुलिस में खासा हड़कंप मचा हुआ है.