घर में लगी भीषण आग, पति-पत्‍नी और 2 बच्‍चों की मौत, मध्य प्रदेश के देवास में बड़ा हदासा

देवास शहर के नयापुरा इलाके में मदन सोलंकी के मकान में ये आग लगी. आग सुबह 4:30 बजे लगी, जिसके बाद देवास नगर निगम दमकल की तीन गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंचीं. लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवास:

मध्य प्रदेश के देवास शहर में शनिवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. देवास शहर के नयापुरा इलाके में मदन सोलंकी के मकान में ये आग लगी. आग सुबह 4:30 बजे लगी, जिसके बाद देवास नगर निगम दमकल की तीन गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंचीं. लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दम घुटने से लोगों की मौत हुई. मृतको में दिनेश कारपेंटर (35 वर्ष), गायत्री काटपेंटर (30 वर्ष), इशिका (10 वर्ष) और चिराग (7 वर्ष) शामिल हैं.    

पुलिस ने बताया कि इस मकान में डेयरी भी थी. नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया, ‘हमें नयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार भी रहता था.' उन्होंने कहा कि दम घुटने और झुलसने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हुई. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'
Topics mentioned in this article