Madhya Pradesh Election results Live: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य अंतिम चरण में है. मध्य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल होता नजर आ रहा है. रात के 9 बजे तक भारतीय जनता पार्टी ने 146 सीटों पर चुनाव जीत लिया है और 18 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मीदवार 49 सीटों पर चुनाव जीत गए हैं और 16 सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी भी आगे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत गए हैं. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए हैं.कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव जीत गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. रविवार को मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों में शुरु हुई थी. इस बार 2533 प्रत्याशी मैदान में थे. मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य में इस बार रिकॉर्ड 77.82% वोटिंग हुई. शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल, मल्हारगढ़, जावद, जावरा और सोनकच्छ में 85% से ज्यादा मतदान हुआ. मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर एग्जिट पोल में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था.
Here are the Updates on Madhya Pradesh Election Results:
मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हुई. भाजपा व कांग्रेस ने 3-3 सीटों पर किया कब्जा. भाजपा की सबलगढ़ प्रत्याशी श्रीमती सरला रावत, सुमावली प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना तथा दिमनी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर जीते. वहीं, कांग्रेस की ओर से जौरा प्रत्याशी पंकज उपाध्याय, मुरैना प्रत्याशी दिनेश गुर्जर एवं अम्बाह प्रत्याशी देवेन्द्र सखबार विजयी रहे.
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने 50000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि जातिवाद से नहीं सरकार की योजनाओं से सिंधिया के प्रयास से और मुख्यमंत्री की मेहनत रंग लाई है. महेंद्र सिंह यादव का कहना है कि निश्चित तौर पर सरकारी योजनाओं ने जमीन पर काम करते हुए जनजीवन को सुधारने का काम किया है. यही वजह है कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे बताते हैं कि भारत की जनता को सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति पर भरोसा है, उनका भरोसा भाजपा पर है. मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों, विशेष रूप से माताओं, बहनों, बेटियों और हमारे युवा मतदाताओं को भाजपा पर अपना प्यार, विश्वास और आशीर्वाद देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं...''
मध्य प्रदेश के शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था. इसलिए अस्वीकृत पोस्टल बैलेट के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 149 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और 57 पर बढ़त बनाए हुए है. इधर, भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा, लेकिन हम इन राज्यों में खुद को फिर से खड़ा करने करने के अपने मजबूत संकल्प को दोहराते हैं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और 'इंडिया' के घटक दलों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की है. सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया. यह पहली बार है जब भारत आदिवासी पार्टी ने मध्यप्रदेश के किसी भी चुनाव में कोई जीत दर्ज की है, जबकि इस पार्टी का मुख्यालय राजस्थान में है. रतलाम की सैलाना सीट राजस्थान की सीमा पर स्थित है.
- निवास विधानसभा से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े जीते, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे.
- मंडला विधानसभा से बीजेपी से पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके जीती, कांग्रेस के डा अशोक मर्सकोले हारे.
- बिछिया विधानसभा से कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा जीते, बीजेपी के डॉ. विजय आनंद मरावी हारे.
- सागर- Bjp के शैलेन्द्र जैन 10200 से आगे
- नरयावली- Bjp के प्रदीप लरिया 9124 से आगे
- देवरी- BJP के बृजबिहारी पटेरिया 23337 से आगे
- रहली- BJP प्रत्याशी गोपाल भार्गव 68188 से आगे
- सुरखी- कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 1363 वोटों से आगे
- बंडा- BJP प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी 28981 से आगे
- बीना- कांग्रेस की निर्मला सप्रे 4200 वोटो से आगे
- खुरई- BJP प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह 35979 से आगे
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं, यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं. यह भी स्पष्ट हो गया है... कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है."
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है. मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं."
रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की प्रतिमा बागरी ने 36 हजार 124 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश में बड़वाह विधानसभा से भाजपा के सचिन बिर्ला ने 5818 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को हराया है.
केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं दिमनी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर जीत की ओर अग्रसर, निकटतम प्रतिद्वदी बसपा के बलवीर सिंह डण्डौतिया से 24429 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की सबलगढ़ प्रत्याशी सरला रावत कांग्रेस से 10000 वोटों से आगे चल रही हैं. जौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय भाजपा से 22000 से अधिक मतों से आगे, सुमावली के भाजपा प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना बसपा से 1551 मतों से आगे, मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के रघुराज सिंह कंषाना से 7464 से आगे, अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र सखबार निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के कमलेश जाटव से 20000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में एक सीट आ गई है. नेपानगर विधानसभा सीट से मंजू राजेंद्र दादू ने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी को 44 हजार 805 वोटों के अंदर से हरा दिया है. दादू को कुल 1 लाख 13 हजार 400 वोट मिले हैं. भाजपा 160 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 69 सीटों पर आगे चल रही है.
- खरगोन सीट से 13 राउंड में बीजेपी 12513 वोटों से आगे
- भीकनगांव सीट से 15 राउंड में कांग्रेस 4200 वोटों से आगे
- बड़वाह सीट से 15 राउंड में बीजेपी 6595 मतों से आगे
- महेश्वर सीट से 10 राउंड में बीजेपी 2700 से आगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "डबल इंजन की सरकार... दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्य प्रदेश) जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वे भी जनता के दिल को छू गए."
- अब तक सिहावल विधानसभा क्षेत्र के सातवें चरण तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल 1658 मत से आगे चल रहे हैं.
- धौहनी विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम 7620 मत से आगे चल रहे हैं.
- सीधी विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक 8 801 मतों से आगे चल रही हैं.
- चुरहट विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह 4933 मतों से आगे चल रहे हैं.
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट बढ़त हासिल करने के बाद पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 सीट में से भाजपा 163 सीट पर और छत्तीसगढ़ की 90 में से 53 सीट पर आगे है. वहीं, राजस्थान में भाजपा 199 सीट में से 111 सीट पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से एनडीटीवी से कहा कि अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उससे हम निराश हैं. जब जनता का रिएक्शन वोटिंग से मैच नहीं करता है, तो यह समस्या की बात तो है...! मैंने जो ग्राउंड पर देखा था, उसके अनुरूप यह रिजल्ट मुझे नहीं दिख रहे हैं. जो बदलाव की बात मैं नहीं पूरा प्रदेश कर रहा था, मीडिया कर रही थी...वह वोट में परिवर्तित क्यों नहीं हो रहा है यह विश्लेषण की बात है. साल 2018 से ज्यादा एनर्जी मुझे इन चुनाव में लोगों में दिखाई दे रही थी. हम इन नतीजे की समीक्षा करेंगे.
मध्य प्रदेश के राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 11वें राउंड की गिनती के बाद 13,617 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 56,863 वोट मिले हैं.
मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया... हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया। इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि PM मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा को मिल रही जीत लाडली को समर्पित की है. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों ने फिर से कमल खिला दिया है.
भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान लगभग 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. दिमनी से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3085 मतों से आगे हैं. आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 4145 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। निवास से भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9597 मतों से पीछे हैं.
मध्य प्रदेश में मतगणना जारी है और रुझानों में भाजपा रिकॉर्ड बढ़त बनाए हुए है. भाजपा इस समय 160 सीटों में आगे चल रही है. भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 51 सीटों का फायदा मिलता नजर आ रहा है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 67 सीटों में बढ़त बनाए हुए है. बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर अन्य आगे चल रहा है.
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन 20000 से ज्यादा वोटो की बढ़त के साथ आगे. बालाघाट से कांग्रेस आगे. मुरैना जिला की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे. छतरपुर से बीजेपी आगे. सेवढ़ा से बीजेपी उम्मीदवार 2846 वोटों के अंतर से आगे.
सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाडली बहना राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई दी. राधा बाई सीएम हाउस में बगीचे का काम देखती है और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती हैं.
मध्य प्रदेश में रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव भोपाल में पार्टी कार्यालय में पहुंचे और अन्य नेताओं को मिठाई खिलाई...
महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भगवा खिलता नजर आ रहा है. उज्जैन उत्तर में राउंड 4 के नतीते सामने आ गए हैं. भाजपा के अनिल जैन को 24706 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस की माया त्रिवेदी को 12328 वोट हासिल हुए हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, "52 जिलों में से प्रत्येक में वोटों की गिनती समय पर शुरू हुई... हर जगह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. कई राउंड हो चुके हैं. हम नतीजे यहां दिखा रहे हैं." कई जगह, जैसे मॉल, स्टेशनों के प्लेटफॉर्म और जहां भी लोगों की संख्या ज्यादा है... कुछ जगहों पर सर्वर की दिक्कत है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें सुलझा लेंगे. मेरा मानना है कि मतगणना शुरू होने के चार घंटे बाद, हमें परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा."
मध्य प्रदेश में खंडवा की चारों सीटों पर कमल खिलता नजर आ रहा है. खंडवा की हरसूद विधानसभा से वन मंत्री विजय शाह लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं खंडवा मान्धाता ओर पंधाना में भी लाडली बहना का जादू चलता नजर आ रहा है.
मध्य प्रदेश में भाजपा के कई दिग्गज उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा 155 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का जादू चलता हुआ नजर आ रहा है. यहां रुझानों में भाजपा 155 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- देवास में BJP की गायत्री राजे पंवार आगे
- हाटपिपल्या में बीजेपी के मनोज चौधरी आगे
- सोनकच्छ से बीजेपी के राजेश सोनकर आगे
- बागली से बीजेपी उम्मीदवार मुरली भंवरा आगे
- खातेगांव में बीजेपी के आशीष शर्मा आगे
- कांग्रेस के कब्जे वाली दक्षिण पश्चिम में बीजेपी आगे
- उत्तर सीट से कांग्रेस के आतिफ अकील 1877 वोट से आगे
- मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 3766 वोट से आगे
- गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर 9346 वोट से आगे
- हुजूर से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 6182 वोट से आगे
- बैरसिया से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु खत्री 1152 वोट से आगे
- दक्षिण पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी 3506 आगे
- रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में भाजपा, कांग्रेस से काफी आगे निकलती नजर आ रही है. भाजपा इस समय 156 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा भी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- लांजी से कांग्रेस 5875 मतों से आगे
- बालाघाट से काग्रेस की अनुभा 3800 वोटों से आगे
- कटंगी से बीजेपी 1083 सीटों से आगे
- परसवाड़ा में कांग्रेस 1943 वोटों आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने अच्छी बढ़त बना ली है. भाजपा 139 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 87 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है.
- बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेन्द्र प्रताप को 3736 वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन को 4788 वोट
- कांग्रेस और भाजपा के वोटों में 1879 का अंतर
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने बड़ा दावा किया है, "बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में, भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी."
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त के बीच, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हम जानते थे कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा... विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे."
- बालाघाट विधानसभा से अनुभा मुंजारे (कांग्रेस) 1717 वोटों से आगे
- वारासिवनी विधानसभा से प्रदीप जायसवाल (भाजपा) 465 वोटों से आगे
- कटंगी विधानसभा से गौरव पारधी (भाजपा) 2l वोटों से आगे
- परसवाड़ा विधानसभा से मधु भगत (कांग्रेस) 1920 वोटों से आगे
- बैहर विधानसभा से संजय उइके (कांग्रेस) 365 वोटों से आगे
- लांजी विधानसभा से हीना लिखिराम कावरे (कांग्रेस) 2565 वोटों से आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के रुझानों में भाजपा ने 122 सीटों पर आगे निकल गई है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 118 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस भी 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में राजगढ़ के ब्यावरा विधानसभा से पहले राउंड में बीजेपी 2482 वोटो से आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा 95 और कांग्रेस 77 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान, तो छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे चल रहे हैं. राघोगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जयवर्द्धन सिंह, निरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा भी 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा भी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 46, कांग्रेस 45 और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा था.
मध्य प्रदेश में अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 29, कांग्रेस 18 और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 10 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
वोटों की गिनती के बीच भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं- 130 प्लस. हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है."
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 4 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अनुमान लगाया गया था कि यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसा ही नजर भी आ रहा है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
मध्य प्रदेश के मुरैना से SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, "सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है. करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो, यहां सख्त व्यवस्था की गई है..."
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम (EVM) वोटों की गिनती होगी.
मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश में कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर भोपाल में पार्टी ऑफिस के बाहर लग गए हैं.
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
चार राज्यों की विधानसभा चुनावों की गिनती से पहले, एक कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान हनुमान का रूप धारण कर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर नजर आए.
भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे...कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?"
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी 'भारी बहुमत' के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर 'पूरा भरोसा' है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कुछ देर में शुरू हो जाएगी. देश में लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी आज बहुत कुछ दांव पर है. आज आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीतिक स्थिति को प्रतिबिंबित करेंगे, खासकर चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में... भाजपा को इस क्षेत्र में 2018 के चुनावों में गंभीर उलटफेर का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वह कांग्रेस की बाजी पलटने की कोशिश कर रही है.