मध्यप्रदेश के खरगोन में बुधवार को बीते 24 दिनों से लागू कर्फ्यू हटा लिया गया है. धार्मिक जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इसे हटा लिया गया है. बता दें कि बीते 10 मई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा जो प्रतिबंध लागू किए गए थे, उन सभी को बुधवार की शाम से वापस ले लिया गया है.
इस बात की पुष्टि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मिलिंद ढोके की ओर से की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है कि सुबह के छह बजे से शाम के पांच बजे तक कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा. मतलब लोगों को 11 घंटे छूट मिलेगी. एसडीएम ने कहा, " गुरुवार से सभी धार्मिक स्थल और दुकानें खुलेंगी."
गौरतलब है कि मंगलवार को ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों को घर पर ही त्योहार मनाने के लिए कहा गया था और दिन में कर्फ्यू लगा दिया गया था. लेकिन अब त्योहारों के संपन्न होने के बाद प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. मालूम हो कि बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में लोगों के समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के किए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए थे.
यह भी पढ़ें -
शर्मनाक! झारखंड के सरकारी अस्पताल में नवजात के घुटने और अन्य अंगों को कुतर गए चूहे
हिंदू बहनों ने ईदगाह को दे दी अपनी 1 करोड़ से अधिक की जमीन, पूरी की पिता की आखिरी इच्छा
Video : मध्यप्रदेश के खरगोन कर्फ्यू के साए में मनाए जा रहे त्योहार, ईद पर भी खाली रहे ईदगाह