मध्‍य प्रदेश: सारी कोशिशें बेकार, कोरोना के खिलाफ जंग हारे 'वॉरियर' डॉक्‍टर शुभम उपाध्‍याय

चिरायु अस्पताल के डॉ अजय गोयनका ने कहा कि अस्पताल में भर्ती करने के वक्त ही उनके फेफड़े लगभग 96% संक्रमित थे. उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई जाने की सलाह दी गई थी ताकि उन्हें बचाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डॉक्‍टर शुभम के फेफड़े लगभग 96% संक्रमित हो गए थे (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में एक और कोरोना योद्धा (Corona Warrier) की मौत हो गई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टर शुभम उपाध्याय (Dr. Shubham Upadhyay) ने इलाज के दौरान भोपाल के चिरायु अस्पताल में दम तोड़ दिया. शुभम पिछले 6 महीने से सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे, इसी दौरान वो भी संक्रमित हो गये थे. डॉ उपाध्याय ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से मार्च 2020 में डिग्री पूरी की और उन्हें सागर के कोविड सेंटर में ही पहली नियुक्ति मिली थी. 28 अक्टूबर को शुभम वायरस से संक्रमित हुए, कुछ दिनों तक उनका वहीं इलाज चला तबीयत बिगड़ने पर 10 नवंबर को उन्हें भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Advertisement

Advertisement

चिरायु अस्पताल के डॉ अजय गोयनका ने कहा कि अस्पताल में भर्ती करने के वक्त ही उनके फेफड़े लगभग 96% संक्रमित थे. उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई जाने की सलाह दी गई थी ताकि उन्हें बचाया जा सके. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डॉ.उपाध्याय के बारे में सूचित किया था जिन्होंने अधिकारियों को तुरंत उनके इलाज के लिए आवश्यक राशि मंजूर करने का निर्देश दिया था, लेकिन चेन्नई में आए तूफान की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट कर फौरन वहां ले जाना संभव नहीं हुआ और डॉ. शुभम ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

उनके सहयोगी डॉ उमेश पटेल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बावजूद डॉ शुभम को महंगे इंजेक्शन, अपने खर्चे पर खरीदना पड़ा क्योंकि सरकार इसकी व्यवस्था नहीं करती, ऐसे में उनकी और उनके परिवार की जितनी भी जमा पूंजी थी सभी उन्होंने खर्च कर दी. उनके पिता ने भी कुछ दिनों पहले वीडियो जारी कर कहा था कि वो तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं, इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते इसलिये अब सरकार उनकी मदद करे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article