Madhya Pradesh Government Crisis: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके विधायकों को बंधक बनाया है. कांग्रेस ने कहा है कि उसके विधायकों के साथ मारपीट की गई. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और शोभा ओझा के अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज भोपाल में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी द्वारा उसके विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है. अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
कांग्रेस ने कहा कि उसके विधायकों के साथ मारपीट हुई. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो दिखाए और बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त करने का आरोप भी लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, शोभा ओझा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
VIDEO : कैसे टूटा ज्योतिरादित्य का सब्र