मध्य प्रदेश बीजेपी में पहली बार बनाया गया व्हाट्सऐप प्रमुख, मिली ये जिम्मेदारियां

बूथ कमेटियों के चुनाव के लिए संगठन पर्व सहयोगी नाम के चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो अपने क्षेत्राधिकार में चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए जिम्मेदार होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवंबर तक राज्य के सभी 65,015 बूथों पर एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करना BJP का मकसद
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी पर कितना असर डाला है, ये किसी से छिपा नहीं है. अब तो चुनावों में भी वोटर्स को लुभाने के लिए हर पार्टी सोशल मीडिया पर जमकर इस्तेमाल कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल में अपना पहला "व्हाट्सऐप प्रमुख" नियुक्त किया है. दरअसल यह मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा है और इसका उद्देश्य 20 नवंबर तक राज्य के सभी 65,015 बूथों पर एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करना है.

हाईटेक होती बीजेपी का क्या मकसद

हर बूथ समिति में 12 सदस्य होंगे, जिनमें बूथ अध्यक्ष के साथ मन की बात प्रमुख और लाभार्थी प्रमुख जैसे पद शामिल हैं. इनमें से तीन सदस्य महिलाएं होंगी. बूथ कमेटियों के चुनाव के लिए संगठन पर्व सहयोगी नाम के चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो अपने क्षेत्राधिकार में चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए जिम्मेदार होंगे. तकनीकी को राजनीतिक संगठन में शामिल करने की दिशा में इसे भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

पार्टी के लिए गर्व का क्षण

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड नं. 80 के बूथ पर बूथ संगठन पर्व का उद्घाटन किया और खुद पन्ना प्रमुख बने. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'ये हमारे और पार्टी के लिए गर्व का क्षण है. हमारा जोर तकनीक से हर कार्यकर्ता और मतदाता को जोड़ने पर है, जिससे पारदर्शी और प्रभावी संचार सुनिश्चित हो सके.' बीजेपी चुनाव प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने के लिए एक संगठनात्मक ऐप का उपयोग कर रही है. बूथ अध्यक्ष के चयन के बाद उनके विवरण ऐप पर तुरंत दर्ज किए जाते हैं, जिसे ओटीपी के जरिये सत्यापित कर पार्टी पोर्टल पर आधिकारिक रूप से अपडेट किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Darjeeling में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना | TMC | BJP Attacked
Topics mentioned in this article