मध्य प्रदेश : 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत मिले फ्लैट में रह रहे मुरैना के लाभार्थी, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

एक अन्य लाभार्थी शाहिद अली ने बताया, वो पहले शहर में किराए के मकान में रहते थे, लेकिन चार साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में रह रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी की वजह से हमें यह मकान मिला: लाभार्थी
मुरैना:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. 'प्रधानमंत्री आवास योजना' इसी में से एक है. इसमें पात्र लाभार्थियों को उनका घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है. मध्य प्रदेश का मुरैना जिला भी इस योजना से अछूता नहीं है. पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'प्रधानमंत्री आवास योजना' ने मुरैना के लोगों की तकदीर बदल दी. वे पिछले कई दशकों से किराए के मकान में रहने के मजबूर थे, लेकिन इस योजना के लाभार्थी बनकर उनके खुद के पक्के मकान हो गए.

लाभार्थियों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि वो जितना कमाते हैं, उससे सिर्फ रोजमर्रा की जरूरते ही पूरी हो पाती है, ऐसे में इस जीवन में उनके पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत ही पूरा हो पाया. लाभार्थी मोहम्मद गुलफाम ने आईएएनएस को बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना की तरफ से हमें जो फ्लैट दिए गए हैं, हम वहां पर रहते हैं। इससे पहले 15 साल से हम लोग किराए के मकान में रहते थे. अब अपने घर में रहने में बहुत अच्छा लगता है."

"पीएम की वजह से मकान मिला"

एक अन्य लाभार्थी शाहिद अली ने बताया, वो पहले शहर में किराए के मकान में रहते थे, लेकिन चार साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में रह रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया. लाभार्थी अनीता ने बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास पर रहते हैं. इससे पहले 25 सालों से किराए के मकान में रहती थी. पीएम मोदी की वजह से हमें यह मकान मिला और तीन साल से हम यहां पर रह रहे हैं."

एक अन्य लाभार्थी मिनी श्रीवास्तव ने बताया कि वो पिछले चार सालों से पीएम आवास योजना के तहत मिले मकान में रहती हैं. इससे पहले काफी सालों तक किराए के मकान में रहती थी. पीएम मोदी की वजह से हमें यह मकान मिला है, हम उनको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने हमारे जैसे गरीबों के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं.

योजना के लाभार्थी प्रताप सिंह ने बताया कि वो 25 सालों से किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब उनका खुद का घर है, जो पीएम मोदी की योजनाओं की वजह से मुमकिन हो पाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: Union Carbide की अब क्या है हालत? | NDTV India