मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र (Madhya Pradesh assembly session) सोमवार 22 फरवरी से आयोजित किया गया है जो 26 मार्च तक चलेगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, विधानसभा के इस 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे. प्रस्तावित सेशन कोरोना महामारी (Covid-19) के दौर में राज्य का सबसे लंबा विधानसभा सत्र होगा.
मध्य प्रदेश: पुराने सोने-चांदी के सिक्के मिलने की आस में नदी की खुदाई करने लगे ग्रामीण लेकिन..
जानकारी के अनुसार, इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 फरवरी तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में 16 फरवरी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी.
मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पर लगा शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप