मध्य प्रदेश में बैलों की मौत के बाद किसान ने चार हजार लोगों को दिया मृत्यु भोज

किसान जगदीश सिंह सिसोदिया (42) ने कहा कि उन्होंने अपने प्रिय बैलों की जोड़ी की मृत्यु के बाद की रस्मों पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए. इसमें उन्होंने अपने गांव मदाना और आसपास के करीब चार हजार लोगों को भोजन भी कराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राम-श्याम बैलों की जोड़ी जब उनके परिवार में आयी तो वह महज 12 साल के थे.
शाजापुर:

जिले के एक किसान ने अपने बैलों की जोड़ी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया और करीब चार हजार लोगों को मृत्यु भोज दिया. किसान जगदीश सिंह सिसोदिया (42) ने कहा कि उन्होंने अपने प्रिय बैलों की जोड़ी की मृत्यु के बाद की रस्मों पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए. इसमें उन्होंने अपने गांव मदाना और आसपास के करीब चार हजार लोगों को भोजन भी कराया.

मध्यप्रदेश की गौशाला में मृत मिलीं कई गायें,  संचालक पर FIR दर्ज, पद से हटाया

उन्होंने कहा कि राम-श्याम बैलों की जोड़ी जब उनके परिवार में आयी तो वह महज 12 साल के थे. उन्होंने बताया कि राम की मृत्यु करीब दो साल पहले हुई थी जबकि श्याम ने एक पखवाड़े पहले अंतिम सांस ली.

MP : लावारिस मवेशियों से परेशान लोगों ने 700-800 गायें खदेड़कर नगर परिषद के परिसर में बंद कीं

श्याम की मौत के बाद बैलों के जोड़े के लिए मृत्यु के बाद की रस्में धार्मिक नगरी उज्जैन में पूरी करने वाले सिसोदिया ने कहा, ‘‘दोनों मेरे लिए बेटों की तरह थे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article