मध्य प्रदेश : 30 साल की महिला को आठ लोगों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर

 तारागढ़ की रहने वाली 30 साल की विष्णु बाई अपने पति थानू लाल को छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. जब वह लौटकर आई तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश में महिला की बेरहमी से पिटाई

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के तारागढ़ गांव में 30 साल की महिला को कथित तौर पर आठ लोगों ने रस्सी से बांधकर बेहरमी से पीटा और हंसिये ल लाठी से हमला किया.  तारागढ़ की रहने वाली 30 साल की विष्णु बाई अपने पति थानू लाल को छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. कुछ वक्त बाद दोनों ने गांव भी छोड़ दिया.

घरवालों ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. बाद में थानू लाल और उसके परिजनों ने भी गांव छोड़ दिया गया, लेकिन जैसे ही वो गांव से गए पीड़ित वापस लौट आई और कथित तौर पर ताला तोड़कर अपने पति के खाली मकान में रहने लगी. गांववालों ने इस बात की जानकारी थानू लाल को दे दी, जिसके बाद शनिवार को वो वापस लौटा और 7 लोगों के साथ मिलकर पीड़ित को बंधक बनाया और पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस दल बल के साथ गांव में पहुंचा महिला को छुड़ाया. गंभीर हालात में पहले उसे सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.  पुलिस ने मामले में धारा 326 342 294 506 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir ने NDTV को बताया अपना पूरा सियासी प्लान, कहा- नहीं छोड़ेंगे बच्चों को पढ़ाना
Topics mentioned in this article