MP: 7 जिलों के 1225 गांवों में त्राहिमाम, SDRF की 29 टीमें तैनात; दतिया का ग्वालियर से टूटा संपर्क

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की 29 टीमें, एनडीआरएफ की 3 टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेना की 4 टुकड़ियां लोगों को बचा रही हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने भी बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दतिया जिले में पिछले 24 घंटों में सिंध नदी के उफान की वजह से तीन पुल बह गए हैं.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाढ़ (Floods) की स्थिति विकराल बनी हुई है. सात जिलों के करीब सैकड़ों गांव इससे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. राज्य के शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर, गुना और मुरैना जिलों के कुल 1225 गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिलों से अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि करीब 1400 लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की 29 टीमें, एनडीआरएफ की 3 टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेना की 4 टुकड़ियां लोगों को बचा रही हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने भी बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया है.

दतिया जिले में पिछले 24 घंटों में सिंध नदी के उफान की वजह से तीन पुल बह गए हैं. इससे दतिया का ग्वालियर जिले से सड़क संपर्क टूट गया है. नवीनतम पुल जो बह गया वह सेवड़ा क्षेत्र में था. दूसरे पुल में दरार के कारण NH-3 भी बंद है.

Advertisement

VIDEO: मध्यप्रदेश में बाढ़ के पानी में बह गया पुल, 10 साल पहले ही बनकर हुआ था तैयार

इधर, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि अब तक 240 गांवों से 5950 लोगों को बचाया गया है, जबकि 1950 से अधिक लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. सीएम ने कहा कि एसडीआरएफ की 70 टीमें एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ टीमों के साथ बचाव कार्य में लगी हुई हैं, जबकि वायु सेना की टीम ने भी अपना बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया है. सीएम ने बताया कि शिवपुरी और ग्वालियर जिले में स्थिति में सुधार हो रहा है.

Advertisement

मैदानी इलाकों में भारी बारिश होगी अगस्त-सितंबर में, यूपी-बिहार में भी होगी अच्छी बारिश : आईएमडी

पार्वती नदी के स्तर में गिरावट के बावजूद मुरैना और भिंड जिले चिंता का नया कारण हैं, क्योंकि कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी उफान पर है. सीएम ने बताया, "चंबल नदी के पास निचले इलाकों में आबादी को मुरैना और भिंड जिलों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है." उधर,  श्योपुर जिले में दूरसंचार ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक पुल में दरार आने के बाद दतिया जिले में NH-3 पर आवागमन बंद कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा | NDTV India