मधु कोड़ा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोडा ने सुप्रीम कोर्ट से दोषसिद्दि पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि वो झारखंड में चुनाव लड़ सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की कोयला घोटाला मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. कोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट से दोषसिद्दि पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि वो झारखंड में चुनाव लड़ सकें. जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि उन्होंने इस केस की फाइल नहीं पढ़ी है. इसलिए मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेंगे.

सीबीआई की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट आरएस चीमा से जस्टिस खन्ना ने कहा कि इस कोर्ट ने दोषसिद्धि के निलंबन से निपटने के लिए पहले भी एक फैसला दिया था. ⁠जिसमें कहा गया था कि इसकी सीमा जमानत की सीमा के समान नहीं है, आपको इसकी जानकारी है? चीमा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके