चेन्नई : एक और 5 स्टार होटल निकला कोरोना हॉटस्पॉट, 20 स्टाफ COVID-19 पॉजिटिव

चेन्नई (Chennai Coronavirus) स्थित लीला पैलेस होटल (Leela Palace Hotel) के 20 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लीला पैलेस के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चेन्नई का एक और 5 स्टार होटल अब कोरोना का हॉटस्पॉट निकला है. लीला पैलेस होटल के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य प्रशासन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. यह चेन्नई का दूसरा होटल है, जो कोरोना क्लस्टर के रूप में सामने आया है. इससे पहले चेन्नई के ग्विंडी स्थित आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लीला पैलेस के 232 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया और 20 कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए. अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई में 6,416 लोग अलग-अलग होटलों में कर्मचारी हैं और करीब 68 फीसदी या 4,392 लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस उम्र के बच्चों को भी लगाई जा सकती है भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि चेन्नई के होटलों पर खास निगरानी की जा रही है. चेन्नई कॉरपोरेशन को इस संबंध में सावधानी बरतने व टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रेटर चेन्नई निगम को होटल में ठहरे सभी मेहमानों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. होटल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि होटल में अधिकारियों द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इसके अलावा अधितकम दूरी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल की केवल 50 प्रतिशत क्षमता का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

सीरम इंस्टीट्यूट का दावा, वैक्सीन सुरक्षित, वॉलंटियर के साथ हुई घटना वैक्सीन की वजह से नहीं हुई

तमिलनाडु में कोरोना मामलों की बात करें तो बीती शाम समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 867 नए मामले सामने आए थे और 10 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,712 हो गई और मृतकों की संख्या 12,156 पहुंच गई. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?