कोविड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अब लकी ड्रॉ, बैज देने की योजना

कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बनाई रणनीति, कार्यस्थल पर भी टीकाकरण करने की योजना, देश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगना बाकी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

सरकार ने उन लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए रणनीतियां तैयार की हैं, जिन्हें अभी पहली खुराक लेनी है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है. इसके तहत टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यस्थल पर टीकाकरण का आयोजन और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके कर्मचारियों को बैज प्रदान करने जैसी अन्य पहलों की भी योजना बनाई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द ही इन पहलों को शुरू करने का सुझाव दिया जा सकता है.

ऐसे लोगों को ''राजदूत'' के रूप में नियुक्त कर सरकार की ''हर घर दस्तक'' पहल को बढ़ावा दिया जा सकता है. ये लोग टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा करने के महत्व के बारे में अच्छी सलाह दे सकते हैं.

एक सूत्र ने कहा, ''कार्यस्थल पर टीकाकरण उन लोगों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा सकता है, जिन्होंने अभी टीके की खुराक नहीं ली है. निजी और सरकारी कार्यालयों तथा अन्य कार्यस्थलों पर कर्मचारियों को टीकाकरण संदेश वाले बैज दिए जा सकते हैं. इनमें ''मैं टीकाकरण पूरा करा चुका हूं'', ''क्या आप भी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं'', जैसे बैज शामिल हैं.''

Advertisement

सूत्र ने कहा, ''इसके अलावा, टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, यात्रा पास, नकद पुरस्कार जैसी चीजें दी जा सकती हैं, ताकि अन्य लोगों को टीकाकरण केंद्र जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.''

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, भारत में लगभग 82 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि लगभग 43 प्रतिशत का टीकाकरण पूरा हो चुका है. वहीं, 12 करोड़ से अधिक लोगों की दूसरी खुराक बाकी है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?
Topics mentioned in this article