लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, जहर खाकर किया सुसाइड

शहर के चौक नक्खास इलाके में रहने वाले शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और बेटी ने जहर खाकर सुसाइड किया है. इस मामले की सूचना मिलनs पर पुलिस मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में जहर खाकर आत्महत्या करने का संदेह जताया गया था, जिसकी पुलिस ने भी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक चौक नक्खास इलाके में रहने वाले शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और बेटी ने जहर खाकर सुसाइड किया है. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने इस मामले में क्या कुछ बताया

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है. उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्‍तोगी (44) और बेटी ख्‍याति रस्‍तोगी (16) ने जहर खा लिया.

बैंक के लोन से परेशान थे परिवार के मुखिया

उन्होंने बताया कि सभी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे. उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास की शीशी बरामद की गयी है. श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना सबसे पहले ख्‍याति ने अपने चाचा को दी और वह जब तक वहां पहुंचे तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी.

Featured Video Of The Day
Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार अब जानेगी कौन कितना कमाता है! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article