Lucknow Viral Video: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के बाहर 'गजब' की लूट! PM मोदी के जाते ही कोई ले गया कटआउट, तो कुछ स्कूटर पर लाद ले गए गमले

Lucknow Flower Pot Theft Video: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद सजावटी गमलों और पीएम-सीएम के कटआउट्स चोरी होने का मामला गरमा गया है. स्कूटर पर गमले ले जाते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ में 'गमला कांड'! पीएम मोदी का प्रोग्राम खत्म होते ही जनता ने साफ किए हाथ, देखें वायरल वीडियो।
NDTV Reporter

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को यहां जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल (National Inspiration Site) का उद्घाटन किया, उसी के बाहर से जनता ने सजावटी सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया. इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें नागरिकों की नैतिकता पर सवाल उठ रहे हैं.

शाम तक गायब हो गए VIP कटआउट्स

समारोह की भव्यता बढ़ाने के लिए पूरे रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदमकद कटआउट्स लगाए गए थे. जैसे ही औपचारिक कार्यक्रम संपन्न हुआ और वीआईपी मूवमेंट खत्म हुआ, स्थानीय लोगों में इन्हें घर ले जाने की होड़ मच गई. देखते ही देखते सड़क किनारे लगे कटआउट्स गायब हो गए और लोग उन्हें अपने कंधे पर लादकर ले जाते दिखे.

रात के अंधेरे में स्कूटर पर 'गमला चोरी'

असली तमाशा तो सूरज ढलने के बाद शुरू हुआ. उद्घाटन स्थल के बाहरी रास्तों को सजाने के लिए रखे गए खूबसूरत फूलों के गमले चोरों के निशाने पर आ गए. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग बकायदा अपनी स्कूटी और बाइक पर इन भारी-भरकम गमलों को संतुलित करके ले जा रहे हैं.

अदब के शहर में बेअदबी!

लखनऊ, जो अपनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, वहां की सड़कों पर ऐसी 'लूट' देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं. यूजर्स का कहना है कि प्रशासन ने जिस मेहनत से इस प्रेरणा स्थल को संवारा था, कुछ लोगों ने चंद घंटों में ही वहां की खूबसूरती बिगाड़ दी.

प्रशासन की मेहनत पर फिरा पानी

बताते चलें कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक टूरिस्ट हब और प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इसके उद्घाटन के लिए विशेष तौर पर बागवानी विभाग ने कीमती पौधे और फूल मंगवाए थे. अब पुलिस और प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन घटनाओं की पड़ताल कर रहा है ताकि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को सबक मिल सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रायबरेली से लेकर वाराणसी तक, डीएम ने कर दिया छुट्टियों का ऐलान; इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Featured Video Of The Day
Christmas 2025: UP और MP समेत कई राज्यों में क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर मचा बवाल | Santa Claus