कर्नाटक के धर्मस्थल नामक स्थान पर पिछले दो दशकों के दौरान कथित तौर पर हुई कई हत्याओं, दुष्कर्म और शवों को दफनाने का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता को इन आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अब तक जांच दल के समक्ष नकाब पहनकर पेश होने वाले व्यक्ति की पहचान सी. एन. चिन्नैया के रूप में हुई है.
पाकिस्तानी पत्रकार खालिद जमील की गिरफ्तारी, प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला: मानवाधिकार संगठन
पाकिस्तान मानवाधिकार परिषद (एचआरसीपी) ने देश के प्रमुख पत्रकार खालिद जमील की गिरफ्तारी को 'प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला' बताया है. जमील को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की जांच एजेंसी एफआईए के साइबर क्राइम सेल ने उन्हें इस्लामाबाद मीडिया टाउन स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उन्हें "आधिकारिक प्रक्रियाएं पूरी होने" के बाद हिरासत में लिया गया, हालांकि उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी.
सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के संबंध में अनिल अंबानी की आरकॉम के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके परिसरों पर छापे मारे. आरोप है कि इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई आरकॉम और उसके प्रवर्तक निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है.
सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की. एसबीआई ने 13 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एसबीआई की नीतियों के अनुसार इन संस्थाओं को धोखाधड़ी करने वाली संस्थाओं के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद सीबीआई से संपर्क किया था.
केरल में नवंबर में फीफा मैत्री मैच खेलेगी विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना टीम
तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना ने पुष्टि कर दी है कि वह नवंबर में केरल में अज्ञात प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फीफा का एक दोस्ताना मैच खेलेगी. मैच 10 से 18 नवंबर के बीच कोच्चि में खेला जा सकता है. अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडिल पर लिखा ,‘‘लियोनेल स्कालोनी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 2025 में दो फीफा दोस्ताना मैच खेलेगी. पहला छह से 14 अक्टूबर के बीच अमेरिका में खेला जायेगा । दूसरा 10 से 18 नवंबर के बीच अंगोला के लुआंडा और भारत के केरल (प्रतिद्वंद्वी अभी तय नहीं ) में होगा.’
उत्तराखंड : चमोली के थराली में बादल फटने से भारी तबाही
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चमोली के थराली विकासखंड में देर रात बादल फटा है, जिससे भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के थराली विकासखंड में शुक्रवार देर शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी कारण देर रात अचानक बादल फट गया. इस प्राकृतिक आपदा से थराली के कोटडीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत कई इलाकों में व्यापक नुकसान हुआ है. स्थिति यह है कि दुकानों और मकानों में मलबा घुस गया है तथा कई वाहन मलबे में दब गए हैं.
मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा गया. मौसम विभाग ने भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. यानी आनेवाले दिनों में लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.