महंगाई में एक और झटका, अब 19 किलो कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

लोगों को एक ओर महंगाई का झटका लगा है और अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अब राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये प्रति यूनिट हो गई है.
नई दिल्ली:

लोगों को एक ओर महंगाई का झटका लगा है और अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी  की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई.

दामों में वृद्धि के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 2,351 रुपये , मुंबई 2,205 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2,406 रुपये हो गई है.

बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को, घरेलू रसोई गैस एलपीजी की दरों में बढ़तोरी की गई थी और इसके दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए थे.  राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये है. जबकि कुछ जगहों पर एक सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये तक है.

VIDEO: 10 दिन में नौवीं बार बढ़े दाम, पेट्रोल-डीजल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल


Topics mentioned in this article