दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा तथा सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं.

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था.

इस बीच सफदरजंग में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई तथा पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत से 79 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने रविवार सुबह और शाम को धुंध एवं घना कोहरा रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने अनुमान जताया है.

यूपी के 18 जिलों में कोहरे का अलर्टमौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, श्रावस्ती

अन्य शहरों के मौसम का हाल

राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान जमकर बारिश हुई है. ऐले में बताया जा रहा है आने वाले सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.

गाजियाबाद में सुबह और शाम के समय अच्छी ठंड होने लगी है. दिन ढलने के साथ ठिठुरन महसूस की जा रही है. इस बीच सुबह के समय कंपकंपा देने वाली ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहने लगा है. यहां लोगों ने जैकेट और शॉल निकाल ली है.

मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

जम्मू-कश्मीर का भी हाल कुछ ऐसा ही है. ऐले में बताया जा रहा है आने वाले सप्ताह से राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amravati में Navneet Rana पर हमला, सभा में फेंकी गई कुर्सियां, सुरक्षा गार्डों ने बचाया | NDTV India