'लव जिहाद' का जवाब 'लव केसरी' से, कर्नाटक में हिन्दू संगठन ने अपनाया नया हथकंडा

'लव केसरी' के तहत कथित तौर पर हिंदू युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को लुभाने की बात कही जाती है, ठीक उसी तरह जैसे कुछ मुस्लिम युवक कथित तौर पर हिंदू लड़कियों से शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कराकर 'लव जिहाद' करते हैं.

Advertisement
Read Time: 1 min
Shri Ram Sena ने लव केसरी का नारा गढ़ा लव जिहाद के मुकाबले ( प्रतीकात्मक)
रायचूर:

कर्नाटक में धार्मिक मुद्दों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिजाब, मीट के बाद अब लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा फिर उभर आया है. दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के एक नेता ने कथित 'लव जिहाद' का मुकाबला करने के लिए 'लव केसरी' (Love Kesari) का नया नारा गढ़ा है. रामनवमी के अवसर पर तलवार लहराते हुए श्रीराम सेना के कार्यकर्ता राजा चंद्र ने प्रत्येक हिंदू कार्यकर्ता से लव केसरी का इस्तेमाल करने की अपील की ताकि भविष्य में कभी लव जिहाद न हो. चंद्र ने मंच से कहा, भविष्य में लव जिहाद का कोई मामला नहीं होना चाहिये. लव केसरी अपनाएं. 'लव केसरी' के तहत कथित तौर पर हिंदू युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को लुभाने की बात कही जाती है, ठीक उसी तरह जैसे कुछ मुस्लिम युवक कथित तौर पर हिंदू लड़कियों से शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कराकर 'लव जिहाद' करते हैं.

Featured Video Of The Day
सर्वोदय बुनियाद भारत की | M3M फ़ाउंडेशन
Topics mentioned in this article