लाउडस्पीकर विवाद : बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने देशभर के मंदिरों को मुफ्त लाउडस्पीकर देने की घोषणा की

मस्जिदों (Masjid) पर से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाने की राजनीति तेज होती जा रही है . इस दौरान, एम एन एस के राज ठाकरे (Raj Thackrey) ने जहां 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. वहीं बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने देशभर के मंदिरों को मुफ्त लाउडस्पीकर देने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोहित कंबोज का दावा है कि हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में बांटना शुरू करेंगे.
नई दिल्ली:

मस्जिदों (Masjid) पर से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाने की राजनीति तेज होती जा रही है . इस दौरान, एम एन एस के राज ठाकरे (Raj Thackrey) ने जहां 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने देशभर के मंदिरों को मुफ्त लाउडस्पीकर देने की घोषणा की है. मोहित कंबोज के मुताबिक अभी तक 9 हजार से ज्यादा मंदिरों से लाउडस्पीकर की मांग आई है. मोहित कंबोज का दावा है कि हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में लाउडस्पीकर बांटना शुरू करेंगे. मोहित कंबोज का कहना है कि ये मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का जवाब नही बल्कि मेरी धार्मिक आस्था है. उन्होने कहा कि  हमारा ये भी साफ कहना है कि सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन (Supreme Court Guidelines) का पालन करते हुए ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जायेगा. हम कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं. 

इसी बीच, मस्जिद पर लाउडस्पीकर विवाद में मीरा रोड के मस्जिद के ट्रस्टी और कोंग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन की अच्छी पहल सामने आई है. मुजफ्फर हुसैन ने दावा किया है कि मीरा रोड की जामिया मस्जीद अल समस में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही तय सीमा के तहत ही लाउडस्पीकर पर अजान दी जायेगी. मुजफ्फर हुसैन ने दूसरी मस्जिद के ट्रस्टियों से भी तेज आवाज से दूसरों को होने वाली तकलीफ को देखते हुए अजान की आवाज तय सीमा में रखने की अपील की है.

मुजफ्फर हुसैन ने अपने यहां खुले पर नमाज पढ़ने पर भी रोक लगाने की कोशिश की है. उनका कहना है सड़क गंदी होती है और उसी पर पेपर या चटाई बिछाकर नमाज पढ़ने से अच्छा है कि मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Episode: Pakistan-Taliban में आर-पार, भीषण होगी जंग? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article