"थोड़ा वजन कम करो", पीएम मोदी ने बिहार दौरे में तेजस्वी यादव को दी सलाह

इससे पहले समारोह में जब प्रधानमंत्री पहुंचे थे तो अन्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य हस्तियों ने उनका अभिवादन किया और तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल थे

विज्ञापन
Read Time: 1 min
PM Modi : पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दी वजन घटाने की सलाह
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना में बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. समारोह खत्म होने के बाद जब पीएम मोदी जाने लगे तो उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की ओर देखकर कहा-थोड़ा वजन कम करो. पीएम मोदी द्वारा तेजस्वी को वजन कम करने की ये सलाह चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले समारोह में जब प्रधानमंत्री पहुंचे थे तो अन्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य हस्तियों ने उनका अभिवादन किया और तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल थे. उस वक्त भी पीएम मोदी ने तेजस्वी से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने वहां खुद से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करनी शुरू की. उन्होंने कहा, डॉक्टरों की सलाह पर आजकल वो (लालू प्रसाद यादव) कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं. यानी उन्हें लालू यादव की सेहत के बारे में पूरी जानकारी थी. 

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India