तेलंगाना के वारंगल में लॉरी ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी, 6 की मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगानाथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है. पुलिस ने बताया कि शहद विक्रेता जंगल से शहद इकट्ठा कर इसे शहरों में बेचते थे. यह घटना उस वक्त हुई जब वे शहद इकट्ठा करने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वालों में राजस्थान के रहने वाले पांच शहद विक्रेता और वारंगल के करीमाबाद का रहने वाला ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं.

यह घटना जिले के वर्धन्नापेट मंडल के येलांदा गांव के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों में से तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगानाथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है. पुलिस ने बताया कि शहद विक्रेता जंगल से शहद इकट्ठा कर इसे शहरों में बेचते थे. यह घटना उस वक्त हुई जब वे शहद इकट्ठा करने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि लॉरी का चालक कथित तौर पर तेज रफ्तार में और लापरवाही से वाहन चला रहा था और उसने ऑटो-रिक्शा में टक्कर मार दी. उन्होंने यह भी बताया कि लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:-

"भारत को विभाजित देखना आपकी विचारधारा" : पुराने 'बॉस' राहुल गांधी पर खूब बरसे सिंधिया

विपक्ष की गेंद, PM के शॉट : अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार की ध्वनिमत से जीत

Featured Video Of The Day
Delhi Election Special: International Airport के बगल के गांव का चुनावी माहौल | Mehram Nagar